संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झाँसी)- थाना परिसर गुरसराय मे गुरुवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था।ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा,ध्वज में दो रंग है।इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है।इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था।उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।इसलिए उक्त तिथि को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।थाना परिसर गुरसराय में थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ध्वज फहराया और सलामी दी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है,और ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है।ध्वज के फहराने मात्र से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।गर्व की बात है कि उप्र पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उ.नि.सरोत्तम सिंह,उ.नि.मो.हारून,उ.नि.महेश कुमार,उ.नि.अंकित पंवार,हे.मु.जितेन्द्र दोहरे,का.सुधांशु यादव,का.अनुराग शुक्ला,का.धर्मेंद्र द्विवेदी,का.पवन कुमार,का.नीलेश कुमार,म.का.प्रियंका,म.का.सोनिया कुमारी,म.का.अनीशा राजपूत,म.का.राठौर पूजा देवी,म.का.कुन्ती कुमारी सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।