सीडीओ की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक हुई संपन्न

संवाददाता विनय मोहन राजपूत

नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा विभिन्न सूचनाओं अप्राप्त होने पर की नाराजगी व्यक्त, समय से सूचना देने के दिए निर्देश

 

** सुखनई नदी में बहने वाले मऊरानीपुर नगर के 04 गंदे नालों को टैप करने के लिए जल निगम को एसटीपी बनाए जाने हेतु डीपीआर बनाए जाने के निर्देश

 

** नदी के घाटों के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश

 

** एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम सहित समस्त निकाय पॉल्यूशन एक्शन प्लान अपलोड करते हुए अनुपालन करना सुनिश्चित करें

 

** नदी के किनारे वाली ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल के सत्यापन के दिए निर्देश

 

** नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के गंदे नाले नदी या तालाबों में जा रहे हैं तो उन्हें टैप किया जाना सुनिश्चित करें

 

** जनपद में विलुप्त हो रही नदियों के पुनर्जीवन के लिए उनकी सफ़ाई एवं नदी किनारे वृक्षारोपण किए जाने का दिया सुझाव

 

आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने नगर निगम सहित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में पॉल्यूशन एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार एक्शन प्लान अपलोड करते हुए उसका अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण बचाओ संबंधित निर्धारित मानकों का अनुपालन न करने वाली स्थापित इकाइयों की सूची तैयार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मै0 परीछा थर्मल पावर द्वारा ईटीपी तथा एसटीपी का संचालन सुचारु रूप से नहीं किए जाने पर नोटिस दिए जाने की जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने ताकीद करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों सी कहा की किसी भी दशा में नदियों में नालों का गंदा पानी न जाए, इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर अंतर्गत सुखनई नदी में गिरने वाले नई बस्ती का नाला, पुरानी मऊ नाला, बड़ा बाजार नाला तथा बागा नाला पर जल निगम द्वारा एस0टी0पी0 बनाए जाने की डी0पी0आर0 तैयार कर ली गई है जिसे जल्द ही शासन को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने निकायवार डंपिंग ग्राउंड की भी जानकारी ली।

सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में नदी किनारे गांवों में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है, उन्होंने क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण हेतु संबंधित नगर निकायों से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम में नालों का गंदा पानी किसी भी दशा में नदियों में न जाए। उन्हें टैप करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को एसटीपी निर्माण हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराए जाने के भी निर्देश दिए ताकि गंदे पानी को नदी में जाने से रोका जा सके।

बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी श्री एम पी गौतम, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री उमेश कुमार, एसीएमओ डॉ महेंद्र कुमार, डीएसओ श्री उमेश चंद्र, डीआईओएस श्री राजेश कुमार, बीएससी सुश्री नीलम यादव सहित पर्यावरण विभाग,उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा,विद्युत विभाग कृषि विभाग,उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *