संवाददाता सार्थक नायक
ककरबई(झाँसी)- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गांव वालों की समस्यायें गांव में ही दूर करने के लिए हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगवाना शुरु की है।ग्राम चौपाल में सभी गांव वाले पहुंचें,इसके लिए चौपाल के प्रचार प्रसार का हरसंभव उपाय सरकार कर रही है।इसी के अंतर्गत ककरबई पंचायत भवन मे ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गांव की समस्याएं,गांव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया।चौपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।ग्राम चौपाल के इस अवसर पर सरकार द्वारा आदेशों का पालन करते हुए विकास खंड के नामित अधिकारिओं
ने ग्राम चौपाल की कमान को संभाला।तथा ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए उनका निस्तारण भी किया।एडीओ पंचायत बाबू सिंह एवं ग्राम सचिव ओमप्रकाश निरंजन भी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।और उनका निदान कराया।चौपाल मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।ग्राम प्रधान राजेंद्र तिवारी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए बताया गया कि गांव की समस्या गांव में समाधान सरकार के मंशा अनुरूप इस कार्यक्रम आयोजित किया है,इसका लक्ष्य छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील,ब्लाक या अन्य विभागों के कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े,इस उद्देश्य से ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश निरंजन द्वारा आयुष्मान कार्ड,पेंशन,श्रम कार्ड,आवास,किसान सम्मान निधि,वरासत,मनरेगा,पेंशन,स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस अवसर पर एडीओ पंचायत बाबू सिंह,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ओमप्रकाश निरंजन,ग्राम प्रधान राजेंद्र तिवारी,निखिल गौतम,अशोक तिवारी,बबलू पाल,मनोज तिवारी,प्रमोद परिहार,अशोक नापित,सफाई कर्मी धर्मेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।