लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नियुक्त 136 माइक्रो ऑब्ज़र्वर की ट्रेनिंग मा0 प्रेक्षक द्वारा अपनी उपस्थिति में जीआईसी में कराई गई।
मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर को अपना प्रतिनिधि बताते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अनुश्रवण करने के निर्देश दिये, उनके द्वारा माइक्रो ऑब्ज़र्वर हेतु निर्धारित चेक लिस्ट के प्रत्येक बिंदु पर ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
मा0 सामान्य प्रेक्षक द्वारा जीआईसी इंटर कॉलेज में पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को सामान्य/ तकनीकी दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली और गुणवत्ता को परखा।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।