संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय- इलाहाबाद पब्लिक स्कूल मे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती माँ का तिलक माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में टॉप फाइव रैंकर्स को शील्ड,प्रमाणपत्र एवं मेडल के साथ सम्मानित किया गया। जिन छात्र छात्राओं ने 75% अंक प्राप्त किए उनको भी अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र,शील्ड प्रदान कर मेडल पहनाकर पुरूस्कृत करते हुये सम्मानित किया गया।मेधावियों ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुप्रिया पस्तोर ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच जाए।एवं कहा कि अखबार व किताबों में प्रमाणिकता के आधार पर बातें लिखी रहती है इनको जरूर पढे़ं। विद्यालय की वार्षिक शैक्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं डायरी का विमोचन शिक्षकों गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओ द्वारा हुआ।सेल्फी प्वाइंट पर छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ व क्लास शिक्षकों के साथ यादगार पलों की फ़ोटो निकाली। कार्यक्रम में विद्याज्ञान और सैनिक स्कूल में चयनित छात्रों का सम्मान किया।सम्मान में सभी शिक्षक और पत्रकार बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।मंच संचालन मयंक मिश्रा ने किया। अभिभावकों की ओर से घनेंद्र ने स्कूल की नीतियों पर परिचर्चा की।
अंत में आभार सुप्रिया पस्तोर और विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत पस्तोर ने किया। इस अवसर पर विनय पस्तोर,आदर्श द्विवेदी चंदन,अखिलेश तिवारी,फूल सिंह परिहार,सार्थक नायक,संदीप श्रीवास्तव,अरुण चतुर्वेदी,अंकित सेंगर,स्वदेश पाठक,मुकेश त्रिपाठी,सीताराम,साकिर खाँन,धर्मेंद्र पांचाल,प्रताप सर,रामपाल सर,रिहान खान,अंकित सेन,दीपांशु घोष,आशुतोष तिवारी,अनुज द्विवेदी,सौरभ द्विवेदी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।