उर्स के सम्बंध में बैठक आयोजित

 

टहरौली ( झांसी ) ठेकेदार असरफ खां के आवास पर उर्स के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 13- 14 मई को आयोजित होने बाले उर्स के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। बताया गया है गाता रोड स्थिति हजरत यासीन शाह रहमतुल्लाह अलैह गुराई टोरिया पर उर्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कब्बाल जुनैद सुल्तानी, तनवीर आमिल, आरिफ साबरी, तनवीर कौशर आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही आयोजन हेतु तमाम बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा की गई। इस मौके पर ठेकेदार असरफ खान, सारिक अली, अफसर खान, कलीम रजा, सखावत खान, रानू खान, जाकिर अली, शेर खान मंसूरी, हाजी जहीर खान किलेदार, परवेज रजा, शिवदयाल प्रधान, रिंकू दीक्षित, लल्लू कंडक्टर, विवेक यादव, मुराद खान, शमीम अली, शोएब अली, जाबेद अली, गुड्डू मंसूरी, इबादत खान बल्ली, रहीश खान, सलीम खान, सिकन्दर खान, संयम खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *