संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव(झांसी)-चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुरा मे अज्ञात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना और दोनों घरों में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी रुपए को लेकर रफूचक्कर हो गए।
सुल्तानपुरा निवासी हरिओम राजपूत पुत्र स्वर्गीय सीताराम के यहां अज्ञात चोरों ने उनके घरों में घुसकर लाखों के सोने चांदी के गहने उडा लिए जिसमें एक सोने की अंगूठी और एक मंगलसूत्र एक सोने की चैन तथा एक सोने का कठला लेकर भाग गए।
वही पुष्पेंद्र राजपूत स्वर्गीय करन सिंह राजपूत के यहां भी चोरों ने एक मंगलसूत्र एक सोने की जंजीर तथा एक सोने का कठला और एक जोड़ी चांदी की पायले तथा एक जोड़ी सोने की झुमकी भी चुराई।
वहीं तीसरे घर में श्रीदास राजपूत के यहां चोरों ने लाखों के सोने जेवरात के साथ नगदी नोट भी चुरा लिए और श्रीदास राजपूत ने बताया कि छ:महीने पहले भी चोरों ने हमारे घर से सोने के जेवरात चुराए थे यह हमारे घर में चोरों ने दूसरी बार चोरी को अंजाम दिया है चोरों के ऊपर पुलिस का कुछ भी खौफ नहीं है।