संवाददाता राहुल पाल
दतिया। गुरूवार को दतिया पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां पीतांबरा को शत्रु विनाशक देवी माना जाता है,यहां मां बगलामुखी शत्रु संहारक होने के साथ-साथ मन कामेश्वरी देवी भी हैं. तमाम संत, महंत, विद्वान ब्राह्मण एवं तांत्रिक मां बगलामुखी के दर्शन करने आते हैं. इसी क्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अचानक मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री ने मां के दरबार में वेदपाठी ब्राह्मणों को झुककर प्रणाम किया और मां बगलामुखी के दर्शन किए. माई के दर्शन के बाद महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया,पीतांबरा पीठ पहुंचे बागेश्वर धाम: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.लिहाजा उनका कही आने-जाने, बयान या किसी भी तरह की गतिविधि पर सभी की नजरें होती हैं,इसलिए जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मां बगलामुखी के मंदिर पहुंचे तो ये भी चर्चा का विषय बना, पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद यह बात अक्सर कहते नजर आते हैं कि मेरे शत्रु बहुत हैं. वहीं उन्होंने शत्रु संहारक देवी के दर्शन भी किए हैं, पत्रकारो से बात करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कुछ राजनेता धार्मिक लोगों का नाम लेकर अपनी रोटी सेकने का काम कर रहे हैं यह गलत है, हम सिर्फ सनातन धर्म की अलख जगाने का काम कर रहे हैं, राजनीति में शामिल होने के सवाल पर बोले हमें कोई भी राजनीतिक पार्टी में जाने की आवश्यकता नहीं है, हमारी पार्टी बजरंगबली की खुद की पार्टी है हम उसी में खुश हैं।इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।