संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। ग्राम सभा लुहरगांव विकासखण्ड गुरसरांय के प्रधान पद हेतु उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें 24 अगस्त को 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं अब कुल मिलाकर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं जिसका मतदान 6 सितंबर को ग्राम लुहरगांव में प्रातः 7:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा जबकि ग्राम सभा रनयारा में सदस्य पद हेतु नीरज कुमार पुत्र रामेश्वर को वार्ड नंबर 4 से निर्विरोध चुन लिया गया है निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह राजपूत और एडीओं पंचायत गुरसरांय रघुनंदन ने संयुक्त रूप से बताया की ग्राम पंचायत रनयारा में एकमात्र आवेदन सदस्य पद हेतु आने से वहां निर्विरोध चुना जाना तय है प्रधान पद हेतु उप चुनाव में निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत पूरी पारदर्शिता पालन किया जावेगा उपचुनाव लुहरगांव में प्रधान पद हेतु काशी प्रसाद,कुलदीप सिंह, गौरव कुमार मुरारी लाल,रामश्री यह पांच प्रत्याशी मैदान में है जबकि रनयारा ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 4 से एकमात्र नीरज कुमार पुत्र रामेश्वर ने नामांकन किया है सभी नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।