खेत पर जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से 26 वर्षीय किसान की मौत

संवाददाता कृष्णकांत साहू

टहरौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनयारा मैं खेत की जुताई कर रहे एक 26 वर्षीय नवयुवक किसान की ट्रैक्टर पलटने से उपचार के दौरान मौत हो गई बताते चलें कि रनयारा निवासी तरुण पटेल पुत्र घनाराम पटेल अपने खेत पर खेत की जुताई कर रहा था खेत ऊंचा नीचा होने पर ट्रैक्टर से संतुलन खो गया था जिससे ट्रैक्टर पलट गया तरुण पटेल ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे आ गया और मौके पर ही घायल हो गया खेत पर ही मौजूद तरुण के पिता घनाराम ने देखा तो वह काफी घबरा गए और अपने गांव फोन कर ग्रामीणों को बुलाया ग्रामीणों की मदद से तरुण को फंसे ट्रैक्टर में से निकालकर झांसी अस्पताल ले गए अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल तरुण पटेल को मृत घोषित कर दिया यह खबर सुनकर परिजनों एवं गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिजन सुबह से ही मृतक को गांव ले आए जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *